Breaking News
बिहार

बिहार के 12 जिलों के जिला अधिकारी सहित 43 आई ए एस अधिकारियों का हुआ तबादला

शनिवार को सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने ये अधिसूचना जारी की है कि बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की गयी है. बिहार के 12 जिलों के जिला अधिकारी समेत 43 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है . आइएएस अधिकारी मिथिलेश मिश्रा को मध्यान भोजन से हटाकर लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है . अरवल की जिलाधिकारी वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग पटना में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया गया है. दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव को अरवल का नया जिला अधिकारी बनाया गया है. रोहतास के डीएम नवीन कुमार को अब राज्य परिवहन आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है. किशनगंज के जिला अधिकारी तुषार सिंगला को बेगूसराय का डीएम बनाया गया है. पटना के उप विकास आयुक्त तने सुल्तानिया को आरा का डीएम बनाया गया है, नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह को रोहतास का डीएम बनाया गया, वेगुसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है . राज्यपाल पशुपालन विभाग में निदेशक तरनजोत सिंह को मधेपुरा का डीएम बनाया गया है , राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज का डीएम, नगर विकास में संयुक्त सचिव आरिफ एहसान को शेखपुरा का डीएम, उद्योग विभाग में निर्देशक विवेक रंजन मैत्री को शिवहर का डीएम, इट्स नियंत्रण सोसाइटी में परियोजना निदेशक अनिल कुमार को अररिया का डीएम, गया के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा को जमुई का डीएम बनाया गया है, उदिता सिंह को रोहतास जिले का डीएम बनाया गया है , समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. मध्यान भोजन के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे नगर विकास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है . अपर निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है, वहीं आइएएस अधिकारी मोहम्मद नायर इकबाल को खान विभाग से स्थानांतरित करते हुए खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, एरिया के डीएम रही इनायत खान को निबंधक सहयोग समिति पटना में ट्रांसफर कर दिया गया है सासाराम के डीएम नवीन कुमार को राज्य परिवहन आयुक्त बनाया गया है एरिया के डीएम इनायत खान को सहयोग समितियां के निबंधक की जिम्मेदारी दी गई है. समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार सोप है शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशंसक बनाया गया है शेखपुरा की जिला अधिकारी के प्रियदर्शनी को निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप के पद पर पदस्थापित किया गया है, आर के डीएम राजकुमार को कंफर्ट का प्रबंध निदेशक पटना में बनाया गया है जबकि पंकज कुमार को शिवहर के डीएम पद से हटाकर प्राथमिक शिक्षा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है, राकेश कुमार को जमुई के डीएम पद से हटाकर चकबंदी विभाग का निदेशक बनाया गया है, कुमार मंगलम को कटिहार नगर निगम के नगर आयुक्त पद से हटाकर अब पूर्णिया का नया नगर आयुक्त बनाया गया है, तो नीतीश कुमार किसी भी तरीके से लॉ एंड ऑर्डर से कोई कंप्रोमाइज नहीं कर सकते हैं और इसके लिए जो है इतने सारे आईएएस ऑफीसर्स का तबादला किया गया है यानी इधर से उधर उन्हें कर दिया गया है और साथ ही साथ बिहार में जो अपराध का ग्राफ है उसको कम करने के लिए नीतीश सरकार अलर्ट मोड में आ गई है , और इसीलिए लगातार ऑफिसर का तबादला किया जा रहा है,

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!