नवादा के रजौली़ प्रखंड क्षेत्र की रजौली पूर्वी पंचायत के धुरगांव में के लोगों ने जब स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के विरोध किया तो बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली कट दी । बीते चार दिनों से गांव की बिजली कटने के कारण पूरे गांव में अंधेरा छा गया है और ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया । ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट बिजली मीटर के कारण गांव में कितने लोगों का सामान्य बिजली बिल से बहुत ज्यादा बिजली बिल आता है। उन्होंने बताया कि हम किसान परिवारों के पास पैसों का आभाव होता है, जिसके कारण हम समय-समय पर रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों के कहने पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने से मना कर दिया। धुरगांव में लगभग 80 से 90 घरों में रहने वाले 1000 लोग बीते चार दिनों से बिना बिजली के जीने को मजबूर थे।
बीते शनिवार की रात्रि को गांव के लोगों ने बैठक कर ग्राम पंचायत के मुखिया संजय यादव को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मुखिया ने बिजली विभाग के जेई भुवनेश्वर प्रसाद से ग्रामीणों को स्मार्ट बिजली मीटर के बारे में जागरूक करने के लिए एक सप्ताह का समय लिया है। मुखिया के कहने पर बिजली विभाग के कर्मियों ने धुरगांव में चार दिनों बाद बिजली बहाल कर दिया गया ।