Breaking News
ताजा खबर

भोजपुर जिला में जन सुराज का विस्तार: 251 सदस्य और 2 अक्टूबर की रणनीति

●जन सुराज की भोजपुर जिला कार्यवाहक समिति की हुई घोषणा
●सामान्य भागीदारी के तहत 251 सदस्यों को किया गया शामिल
●2 अक्टूबर को पार्टी घोषणा की तैयारी को ले किया गया विचार विमर्श


जन सुराज की जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा बुधवार को स्थानीय नागरिक प्रचारिणी सभागार में की गई। जिला के दूर दराज के सभी प्रखंडों से आए जन सुराजीयों से भरे सभागार में शामिल महिला एवं पुरुषों ने जिला कार्यवाहक समिति और आगामी विस्तारित अभियान की तालिया के साथ जय बिहार के उद्घोष के बीच स्वागत किया। जिला समिति के घोषणा केंद्रीय घोषणा समिति के सदस्य कन्हैया से सहित छपरा जिला अध्यक्ष बच्चा राय, शिक्षा विद नागेंद्र सिंह, खुर्शीद नायर, विनय सिंह और मुन्ना भवानी ने किया। समिति में जिला के सभी प्रखंडों से समान्य भागीदारी के तहत सदस्यों का चयन और पदाधिकारी की घोषणा आपसी विचार विमर्श के बाद तय करने की जानकारी दी गई।
सभागार में शामिल सभा घोषणा समिति के केंद्रीय सदस्य कन्हैया सिंह ने कहा कि पार्टी की विधिवत घोषणा के पूर्व ही बिहार की जनता स्वीकार चुकी है बिहार में अगली सरकार जन सुराज की बनेगी। बच्चा राय ने कहा कि बिहार में अब जाति और धर्म की राजनीती अब नहीं होगी। जन सुराज कार्यक्रम समिति के सदस्य शमीम अहमद ने आगामी 2 अक्टूबर को पटना में पार्टी की घोषणा को ले तैयारी के सिलसिले में विभिन्न सवालों पर सभा में शामिल लोगों से राय शुमारी की और हाथ उठाकर सहमति प्राप्त की। सभा की अध्यक्षता सह मंच संचालन अभय सिंह, मुखिया ने की।
सभा उपरांत समिति के सदस्यों वी आगत अतिथियों ने स्थानीय सभा स्थल से एक पद यात्रा निकाली। बैनर व झंडा से सज्जित लोग सड़कों पर जन सुराज, जय बिहार और महापुरुषों की जयकारा करते हुए नेताजी सुभाष, डॉ आंबेडकर, बाबू कुंवर सिंह और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।अतिथियों का स्वागत मोहम्मद जुनेद, प्रतिरोध राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक शाह, उपेंद्र पासवान, चंद्रभानु गुप्ता, कमलेश तिवारी, अभय सिंह और डॉक्टर पदमा ओझा ने किया।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!