राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक किसान के खेत में बीएसएफ के सुरक्षा बलों को मिला 2 किलो हेरोइन । यह माना जा रहा है कि ये हेरोइन पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए यहां पहुंचाई गई थी। बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इसे जब्त कर लिया गया है,जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सरहद पार पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज़ नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए राजस्थान के सरहदी जिलों में लगातार नशे की खेप पहुंचा रहा है। श्रीगंगानगर में एक किसान के खेत में सुरक्षा बल को फिर से 2 किलो हेरोइन बरामद हुई है। यह हेरोइन पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए यहां पहुंचाई गई है। बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस हेरोइन को जब्त कर लिया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इधर, अब तक चार दिनों में पुलिस ने करीब 20 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है।
पाकिस्तान ड्रोन के जरिए लगातार राजस्थान के सरहदी जिलों में नशे की खेप पहुंचाई जा रही है। इधर, पिछले चार दिनों में अब तक 20 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी जा चुकी हैं। इस दौरान श्रीगंगानगर मे मटीलीराठान थाना इलाके में संगतपुरा गांव में पूर्व सरपंच चमकौर सिंह के खेत में एक संदिग्ध पैकेट मिला। इस मामले को लेकर बीएसएफ और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा बल ने पैकेट की जांच की तो, उसमें हेरोइन बरामद हुई। इसका वजन करीब 2 किलोग्राम है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।पंजाब के बाद राजस्थान बना सबसे बड़ा ठिकाना
इससे पहले पंजाब में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था, लेकिन वहां सुरक्षा बल की सख्ती के कारण अब पाकिस्तान ने मादक पदार्थों की तस्करी के लिए दूसरा ठिकाना राजस्थान बना लिया। इस दौरान मादक पदार्थो की तस्करी के लिए सरहदी इलाके जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, श्रीगंगानगर, बीकानेर समेत जिलों को प्रमुख ठिकाना बना लिया है।ड्रोन के जरिए पाकिस्तान कर रहा तस्करी!
इस दौरान पाकिस्तान ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों के तस्करी कर रहा है। इस मामले में पंजाब में इस नेटवर्क में शामिल लोग ही राजस्थान में इस नेटवर्क को तैयार करने में लगे हुए हैं। पंजाब में मादक पदार्थो के तस्करी पर सख्ती के कारण वहां तो यह कम हो गई है, लेकिन पाकिस्तान अब अपने मंसूबों को पूरा करने केे लिए राजस्थान के सरहदी इलाकों को निशाना बना रहा है। बीएसएफ के जवान अपने जांच में जुटे हैं।