Breaking News
अपराध

राजधानी पटना में फिर एक बार फिर अपराधियों ने मचाया तांडव, पुलिस कर रही है जांच

नहीं थम रहा अपराध,फिर एक बार अपराधियों ने मचाया तांडव। बता दें कि राजधानी पटना में शनिवार सुबह अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मार कर हत्या कर दी।जिससे एक बार फिर पटना के गलियारों में दहशत का माहौल कायम हो गया । गोली मरने के बाद अपराधी फरार हो गए। आनन फानन में उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,इलाज जारी है। गोली उसके पेट में लगी है। वहीं घायल की पहचान गुड्डू यादव के तौर पर हुई है। जो मुसल्लहपुर हाट में सब्जी बेचने का काम करता है । स्थानीय लोगों  के अनुसार सुबह करीब 6:30 बजे बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे गुड्डू यादव ।इसी बीच  उनपर अपराधियों ने गोली चला दी।सुबह-सुबह अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया। बता दें कि राजधानी पटना में शनिवार सुबह अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मार दी।आनन फानन में उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है । स्कूल छोड़ने जा रहे गुड्डू यादव पर अपराधियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। सुबह-सुबह गोलीबारी से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। हालांकि गुड्डू यादव को गोली क्यों मारी गई ।इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। बता दें की घटना पीर बड़ थाना इलाके के पास की है, जहां मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं पुलिस की माने तो घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या  है।

मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने गुड्डू यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया । इसका भाई भी महेश यादव अपराधी रहा है । वह एक बार जेल भी गया है, वर्तमान में वह जेल से बाहर निकला है बेल पर। इस घटना का अनुसंधान किया जा रहा है और इसमें जिसका भी हाथ है, जिसने भी गोली चलाई है, इसकी पहचान पुलिस करने की कोशिश कर रही हैं। स्थानीय स्तर पर भी इस घटना की जांच हो रही हैं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!