बिहार में फिर से अपराधियों का तांडव। बता दें कि बिहार के रोहतास जिले में फिर से एक सरपंच को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला । आपको बता दें कि बिहार के रोहतास जिले में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद की गई है। इस मामले में तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अभी दो दिन पहले समस्तीपुर में भी एक सरपंच का मर्डर कर दिया गया था। बिहार में पिछले 72 घंटों के दौरान 2 सरपंचों का मर्डर कर दिया गया। दो दिन पहले समस्तीपुर के हलई इलाके में वनवीरो पंचायत के सरपंच नारायण शर्मा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। अब ठीक इसी तरह की वारदात एक और सरपंच के साथ अंजाम दी गई। ताजा मामला रोहतास जिले का है।रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश सिंह की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी । हत्यारों ने उनके घर में घुसकर सरपंच को गोलियों से भून डाला और घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए। शक जताया गया कि सरपंच की हत्या उनके किसी करीबी ने ही की है। वारदात के बाद गांव में अफरा तफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया है।
हत्यारों ने सरपंच के घर में घुसकर उनके शरीर में दो गोली मारी। एक गोली सरपंच सतीश सिंह के पेट में दूसरी उनके सिर में मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि 60 वर्षीय सतीश सिंह बिक्रमगंज प्रखंड सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष भी थे। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उनके परिजनों से घटना के बारे में पुछताछ की।वारदात के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। खुद रोहतास एसपी घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसपी ने बताया कि सतीश सिंह की हत्या उनके भतीजे आनंद परमार के द्वारा ही की गई। आरोपी आनंद परमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल को भी बरामद किया गया है। इस पूरे कांड में 3 और लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है।उनसे पुछताछ चल रही है।