बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन रखने वाले व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का गुस्सा सातवे आसमान पर है ,जब से उन्होंने सोशल मिडिया पर बिहारी का एक विडिओ देखा है जिसमे पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों पिटाई की गयी थी .सोशल मिडिया के जरिये हीं उन्होंने अपना भड़ास भी निकाला . चिराग पासवान इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में है. केंद्रीय मंत्री होने के नाते वह काफी ज्यादा अपने काम में व्यस्त दिख रहे हैं, लेकिन बिहार से जुड़े मुद्दों को भी वह बखूबी उठाते हुए दिख रहे है. चिराग पासवान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने ममता बनर्जी से पूछा कि क्या बंगाल में बिहार के छात्र परीक्षा देनेनहीं जा सकते ,क्या उनका बंगाल में परीक्षा देने जाना गुनाह है . हालांकि इस बीच बंगाल के सिलीगुड़ी में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों की पिटाई करने वाले शख्स को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रों की पिटाई करने वाले शख्स की पहचान रजत भट्टाचार्य के रूप में हुई है,जिसे बंगाल पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बांग्ला पाको नाम की कट्टरपंथी संगठन का सदस्य हैं. वह इस वीडियो के सामने आने के बाद लॉन्च पर रामविलास के सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पोस्ट किया है. चिराग पासवान ने लिखा कि पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरता पूर्ण मारपीट की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. वहां की मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बिहारी का अपमान किया है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है. क्या अभी विपक्षी दल के नेता चुप्पी सादे रहेंगे. मैं पूछना चाहता हूं बिहार के नेता प्रतिपक्ष से कि अब आप किस हक से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे. चिराग पासवान ने यह भी कहा कि,- मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि मामले की गहन जांच कर दोषियों पर विधि सम्मत कार्यवाही करें. तो इस तरह से चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिए अपना भड़ास निकाल दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां के लोग बिहार के छात्रों से उनके कागजात मांगते हैं, मना करने पर उनकी पिटाई करने लगते हैं. वे लोग बिहार के छात्रों को जेल भेजने की भी धमकी देते हैं. आखिर में छात्रों से उठक बैठक करवा कर उन्हें जल्द से जल्द बिहार लौटने की धमकी भी देते हैं. यह वीडियो लगातार विवादों में घिरता जा रहा है. बिहार के कई अन्य राजनीतिक नेताओं जैसे गिरिराज सिंह मंगल पांडेय समेत कई अन्य नेताओं ने इस मुद्दे को बखूबी उठाया है, हालांकि मामले में एक्शन भी लिया गया है. तो देखना है कि आगे इस मामले में और क्या कुछ प्रतिक्रियाएं सामने आती है और क्या कुछ एक्शन लिया जाता है.