Breaking News
बिहार

2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की स्थापना: क्या बिहार में नीतीश का होगा राज खत्म?

बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं नीतीश कुमार :-अरविंद

2 अक्टूबर को पटना में आयोजित जन सुराज पार्टी की स्थापना समारोह में बड़ी संख्या में चलने का किया अहवान


आरा भोजपुर 29 सितंबर जन सुराज कौर कमेटी सदस्य अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार आज बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं, उनमें शासन की काबिलियत खत्म हो चुकी है,बिहार में अब बदलाव जरूरी है। वे रविवार को स्थानीय ओरिएंट ब्लू होटल सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यवाहक समिति की घोषणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे ,उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक दलों ने जो गलतियां की है ,वह जन सुराज पार्टी नहीं करेगा। बिहार को नए रूप में बदलना है जहां सड़कों पर शासन दिखेगा राज्य में इंडस्ट्रीज आएगा। गांव गांव में छोटे-छोटे उद्योगों का विस्तार होगा । बड़ी संख्या में रोजगार का विस्तार होगा

श्री सिंह ने कहा कि जन सुराज में बड़ी संख्या में शामिल हो रहे लोग विधायक बनने की होड़ का त्याग करें और गांव-गांव पहुंचे। घर से झोपड़ी तक लोगों से आग्रह करें जनसुराज को एक बार मौका दें। उन्होंने जिले वासियों से आह्वान किया कि आगामी 2 अक्टूबर को पटना में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में व्यापक रूप से शामिल हो। पर्यवेक्षक के रूप में छपरा जनपद से आये राहुल सिंह ने राज्य कार्यवाहक समिति की घोषणा किया जिसका स्वागत अंग वस्त्र पहना कर किया गया अतिथियों का स्वागत जनसुराजी राजीव रंजन राज, अभय सिंह, श्याम नंदन ओझा, देवेंद्र प्रसाद यादव, गोविंद जी, श्रीमती किरण सिंह, शीला गुप्ता एवं मुबारक हुसैन ने किया अन्य शामिल प्रमुख वक्तोंओ में अजय कुमार द्विवेदी एवं इंजीनियर संजय शुक्ला थे, मंच संचालन चंद्रभानु गुप्ता ने किय

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!