Breaking News
बिहार

बिहार में NIA के डीएसपी को 20 लाख रुपए का रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा,मनोरमा देवी से जुड़ा है ये मामला

बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें सीबीआई ने एनआईए पटना शाखा के डीएसपी अजय प्रताप सिंह और उनके दो एजेंटों को 20 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रमैया कंस्ट्रक्शन के रॉकी यादव ने डीएसपी पर धमकी देकर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पटना, वाराणसी और गया में सर्च ऑपरेशन चलाया और कई दस्तावेज बरामद क
दरअसल, रॉकी यादव पर नक्सलियों को मदद करने और अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में एनआईए जांच कर रही थी। 19 सितंबर को एनआईए ने यादव के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी। इस दौरान 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और 10 अवैध हथियार बरामद हुए थे। सीनियर डीएसपी अजय प्रताप सिंह इस मामले के जांच अधिकारी थे।
सीबीआई ने डीएसपी और उनके एजेंटों को रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने पटना, वाराणसी और गया में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि डीएसपी ने पूछताछ के दौरान रॉकी यादव से धमकी देकर पैसे ऐंठने की बात कबूल कर ली है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!