ये खबर औरंगाबाद की है, जहां पर छठ महापर्व के आखिरी दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया . जहां एक तरफ बिहार समेत पूरे देश भर में आज छठ महापर्व का अंतिम दिन मनाया जा रहा है. जहां उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर लोग अपने घर की तरफ प्रस्थान कर रहे तो, वहीं दूसरी तरफ औरंगाबाद में श्रद्धालुओं से भरी एक ई रिक्शा एक कुएं में जा गिरी। दरअसल बता दे कि, बिहार के औरंगाबाद जिले में एक भयानक हादसा हुआ , जिसमें सवारी से भरा एक ई रिक्शा एक कुएं में जा गिरा, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और छः लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उन लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंची . घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। हादसा गुरुवार की रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देव थानाक्षेत्र के इग्निया टांड़ के पास हुआ है. यहां एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा. बताया जा रहा है कि अचानक सामने आई बाइक को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा अनियंत्रित हो गई और कुएं में जा गिरी । हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई. ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आठ लोगों को कुएं से बाहर निकाला . सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को देव सीएससी पहुँचाया गया . वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया . इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग छठ व्रती थे। यह सभी अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करने के लिए देव जा रहे थे. चैनपुर गांव के पास अचानक एक बाइक ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर ई रिक्शा कुएं में जा गिरी . इस घटना के बाद मृतकों की परिवार वालों और ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि एंबुलेंस अगर समय पर पहुंचती तो उन लोगों की जान बच सकती थी. वहीं मृतक के परिवार और रविंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन समय पर नहीं पहुंची । एंबुलेंस आई भी तो बिना किसी को लिए हीं भाग गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शवों को उठाने से रोक दिया । वहीं आक्रोशित लोग जमकर प्रदर्शन भी कर रहे थे । बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया , फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया . यह घटना शाम 7:00 बजे की बताई जा रही है।
बता दे कि छठ व्रतियों से भरा एक ई रिक्शा सीधे कुएं में गिरता है ,जिसमें से आठ लोगों को निकाला जाता है और उसके बाद पता चलता है कि दो बच्चों की मौत हो जाती है ।और तब परिवार जनों में आक्रोश इतना बढ़ जाता है कि वह प्रदर्शन पर उतर आते हैं। फिर पुलिस जैसे तैसे समझा बूझकर मामले को शांत करती है ।