ये घटना आगरा की है, जहां जल संस्थान के कर्मचारी सीताराम कनौजिया की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ठंड से बचने के लिए चलाए गए हीटर से रजाई में आग लगने से वह झुलस गए। सुबह जब विभागीय कर्मचारियों ने उन्हें देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।
आगरा जल संस्थान के कर्मचारी सीताराम कनौजिया की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। सीताराम कनौजिया रात को ड्यूटी पर ठंड से बचने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर चला कर आग तप रहे थे ,जिसके दौरान उनके साथ ये घटना हुई ।सीताराम कनौजिया की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है और विभागीय कर्मचारी भी घटना से दहल उठे हैं ।
उत्तर प्रदेश आगरा जल संस्थान के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। हुआ ये कि वह रात को ड्यूटी के समय ठंड अधिक होने के कारण इलेक्ट्रिक हीटर चला कर आग तप रहे थे। ऐसा लग रहा है कि हीटर से रजाई में आग लग गई होगी, जिसके चलते कर्मचारी आग में झुलस गया और उसकी मौत हो गई। सुबह जब विभागीय लोग जल संस्थान पहुंचे तब उन्होंने कर्मचारी को मृत पाया। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर
मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया है। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार सीताराम कनौजिया (48) जल संस्थान का कर्मचारी थे । वे गुरुवार रात को थाना कमला नगर स्थित वॉटर वर्क्स में ड्यूटी पर थे ।स्थानीय लोगों ने बताया कि सीताराम शराब का सेवन करता था। आशंका है कि रात को उसने शराब पी ली थी। शराब के नशे में वह हीटर ताप रहे होंगे, इसी दौरान यह घटना हुई। आशंका है कि वह करंट की चपेट में आ गए होंगे। इस वजह से वह अपने आप को बचा भी नहीं पाए और तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई। सीताराम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इधर क्षत विक्षत शव देख विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी दहल उठे हैं। आगे पुलिस जांच में जुटी हुई है।