Breaking News
अपराध

बिहार के दो जिलो में एनआईए का छापा आतंकी ट्रेनिंग माड्यूल के परिजनों से पूछताछ जारी

संवाददाता : राजीव प्रकाश रंजन

लोकेशन : पटना

बिहार में NIA टीम द्वारा मोतिहारी तथा दरभंगा में एक साथ छापेमारी किया गया । गुरुवार की सुबह NIA की टीम दो अलग अलग जिलों में सात सदस्यीय टीम गठित कर स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी किया जा रहा है ।

पटना में हुए आतंकी ट्रेनिंग के बाद NIA सक्रिय

पटना में हुवे आतंकी ट्रेनिंग सेंटर के खुलासे के बाद एनआईए टीम सक्रिय मोड़ में है। बिहार पुलिस के अनुसंधान पर नजर रखते हुवे एनआईए टीम खुद जांच में जुटी है । टीम को जानकारी मिली की मोतिहारी के चकिया स्थित कुंवावा गांव में पीएफआई के मास्टर ट्रेनर रियाज मारूफ का संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्ता है । उनके परिवार के लोगो से पुछतछ जारी है ।
वही एनआईए की टीम दरभंगा स्थित सिंघावड़ा पहुंची है जहा आतंकी माड्यूल में आरोपी बनाए गए सलाउद्दीन मुस्तकिन के पड़ोसियों तथा परिजनों से पूछताछ कर रही है ।
बिहार में देश विरोधी गतिविधियों पर पहले बिहार सरकार की पुलिस अनुसंधान में लगा था ।उसके बाद लगातार आतंकियों के सूत्रधार मिलने के बाद एटीएस या एनआईए द्वारा जांच कराने की बात सामने आ रहा था ।केंद्र सरकार ने इस मामले में एनआईए को जांच का जिम्मेदारी दिया है ।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!