Breaking News
ताजा खबर

ससुराल आये रंगनाथ को अपराधियो ने डॉ के चैंबर में मारी गोली

भोजपुर जिले में एक बार फिर से पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए सरेआम अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी है, और बड़े ही आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं। मामला नगर थाना क्षेत्र के धरहरा मोड की है ,जहां पर विंध्यवासिनी अस्पताल में अपनी पत्नी को इलाज के दौरान देखने आए रंगनाथ चौहान जो पटना जिले के पाली के रहने वाले हैं ,अपने ससुराल आए थे ।इस दौरान आपसी वर्चस्व को लेकर कुछ बदमाशों ने विंध्यवासिनी अस्पताल में घुसकर युवक को गोली मार दिया और फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है ।हालांकि सीसीटीवी फुटेज में घटना में शामिल बदमाश की पहचान हो गई है। जिसकी पहचान अस्पताल में एक युवती ने की है ।वहीं घटना के बारे में अस्पताल मालिक ने बताया कि हमारे ही मोहल्ले के कुछ लोग हैं जो हमारे अस्पताल को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिए हैं ।फिलहाल पुलिस चिन्हित बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि पुलिस ने तत्काल इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। गोली लगे युवक को आर के निजी अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज कराया जा रहा है जहां पर उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

About the author

aakharprahari

Leave a Comment

error: Content is protected !!